About Us

संस्था के उद्देश्य / Objectives of Society : (यें उद्देश्य बहुउदेशीय, से सम्बंधित है )

1. समाज के सभी वर्ग के उपेक्षित एवं गरीब और आर्थिक स्तर पर कमजोर, बेसहारा वर्ग के विकासन्मुख हेतु हर सम्भव प्रयास करना।

2. समाज में धर्म का प्रचार प्रसार कर धार्मिक भावना को जागृत करना एवं त्यौहारो, राष्ट्रीय पर्वो पर शोभायात्रा (सक्षम विभाग की अनुमति के उपरान्त), झांकी, धार्मिक कार्यक्रमो, धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कराना एवं उच्च कोटि के सन्त महात्माओ के प्रवचन कराने का प्रबन्धन करना ।

3. काँवड व अन्य धार्मिक यात्राओ के दौरान चिकित्सा कैम्प/ शिविर लगाकर यथासम्भव इन्तेजाम करना एवं धार्मिक यात्रा के दौरान आपदाओ में श्रद्धालुओ की हर सम्भव सेवा करना।

4. कॉवड मेले के अवसर पर काँवडियो के लिए भण्डारा एवं विश्राम स्थल की व्यवस्था एवं प्रबन्धन करना ।

5. आपातकालीन परिस्थितियों जैसे भुकम्प, अग्निकांड, बाढ़, महामारी व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में पीड़ितों को राहत सामग्री आदि सुविधाये उपलब्ध कराना ।

6. गरीब एवं निर्धन वर्ग के युवक/ युवतियों की शादी/ विवाह करने में हरसंभव सहायता करना।

7. समाज में व्याप्त बुराईयाँ जैसे बाल श्रम, दहेज प्रथा के प्रति समाज को जागृत करना एवं समाप्त करने हेतु प्रोत्साहित करना।

8. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से समाज को अवगत कराकर उनको लाभान्वित कराना।

9. देश की संस्कृति के बारे में जानकारी देना होगा एवं राष्ट्रप्रेम की भावना के प्रति समाज को जागरूक करना ।

10. जाति, धर्म व भाषा के आधार पर उत्पन्न द्वेष वैमनस्य की भावना को दूर कर राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा करना ।